उ०प्र० पीसीएस की 22 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को शूचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम ने दिए निर्देश

Spread the love

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठापरक सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा की तैयारियों के दृष्टिगत आवश्यक ब्रीफिंग शनिवार को यातायात पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई। बताया गया कि यह परीक्षा जिले की 49 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होगा।

        बैठक दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु सभी सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों/केंद्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसे सकुशल संपन्न कराने की ज़िम्मेदारी आप सभी की है। कहा कि इस परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए लोक सेवा आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराए।  इस अवसर पर आयोग द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा द्वारा परीक्षा दौरान आने वाली समस्याओं तथा बारीकियों से अवगत कराया गया। उन्होंने परीक्षा दौरान सील बुकलेट के खोलने से लेकर वितरण सहित एब्सेंट कैंडिडेट के संबंध में, वेरिफिकेशन सीट भरने की प्रक्रिया, वीडियो रिकॉर्डिंग सहित अन्य सभी जानकारी देते हुए पेपर शीट पोस्ट करने तक की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त सेक्टर/ स्टैटिक  मजिस्ट्रेट सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.