सिंगरौली। हिंडालको महान में दूसरी बार वार्षिक संविदाकार कुंभ का आयोजन भव्यता से संपन्न हुआ। रॉकर्स क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक संविदाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन कांट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट सब-कमेटी के तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य संविदाकारों के साथ साझेदारी और सुरक्षा को और मजबूत बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ, मानव संसाधन प्रमुख विवेकानंद मिश्रा, सेमेल्टर हेड शशि कुमार, पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक, वरिष्ठ संविदाकार, पर्चेज विभाग प्रमुख राम जतन गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ प्रबंधक और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
एस. सेन्थिलनाथ (इकाई प्रमुख) ने संबोधन में संविदाकारों को कंपनी का अभिन्न अंग बताते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता संविदाकारों की सुरक्षा और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। सभी संविदाकारों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्कृष्टता के साथ काम करना चाहिए।”विवेकानंद मिश्रा (मानव संसाधन प्रमुख) ने कहा,”कंप्लायंस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी कार्य नैतिक और कानूनी मानकों का पालन करते हुए हों।”
कार्यक्रम में एस.शशि कुमार (सेमेल्टर हेड) ने सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “सुरक्षा को प्राथमिकता देने से ही कुशल और गुणवत्तापूर्ण कार्य संभव है।”
कार्यक्रम में प्रांजल पाठक (पावर प्लांट हेड) ने संविदाकारों को कंपनी का सशक्त साझेदार बताया और उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में राम जतन गुप्ता (पर्चेज हेड):ने ‘स्कोप ऑफ वर्क’ पर प्रेजेंटेशन दिया और कहा, “स्पष्ट कार्य योजना और उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण से ही बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।”
कार्यक्रम में सवाल-जवाब सत्र के दौरान संविदाकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
बेहतर कार्य करने वाले संविदाकारों को सम्मानित कर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन मुरली मोहन तिवारी, स्तुति अवस्थी, और रोहित चतुर्वेदी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र पांडेय, गौरव उमर, धीरज सिंह, और विनय यादव का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन संविदाकारों और प्रबंधन के बीच संवाद और सामंजस्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस पहल ने कंपनी और संविदाकारों के बीच साझेदारी को नई मजबूती प्रदान की है।