आरएसपी कर्मचारी की सुपुत्री ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में बाजी मारी

Spread the love

सुंदरगढ़।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट के एमओएमटी, श्री चारो टोप्पो और श्रीमती जयश्री टोप्पो की सुपुत्री विशाखा टोप्पो ने योनेक्स-सनराइज-47वीं अंतरराज्यीय-अंतरक्षेत्रीय और जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में बालिका टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। 

उन्होंने मिश्रित युगल जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप- 2024 में भी स्वर्ण पदक जीता। बालिका टीम स्पर्धा में विशाखा ने प्रगति परिडा के साथ जोड़ी बनाकर प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मिश्रित युगल में उन्होंने मिजोरम की लालरामसांडा सी के साथ जोड़ी बनाई। 

इससे पहले जून 2023 में उन्होंने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, लखनऊ, यूपी में आयोजित बालिका युगल, अंडर-17, योनेक्स-सनराइज अखिल भारतीय सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 जीता था। वह मिश्रित युगल अंडर-17 में उपविजेता भी बनीं। दिसंबर 2022 में उन्होंने केआईआईटी, भुवनेश्वर में आयोजित योनेक्स सनराइज 34वीं सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में अंडर – 17 मिश्रित युगल जीता। 

अपने पिता और एथलीट चाची के प्रोत्साहन से, इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर -20 20 की छात्रा विशाखा वर्ष 2019 से बैडमिंटन के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ा रही है। यहाँ तक ​​​​कि COVID-19 महामारी के दौरान भी विशाखा ने अपनी प्रयास जारी रखी और जनवरी 2022 में चंडीगढ़ में पहला राष्ट्रीय मैच खेलकर और उसके बाद पुणे में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर व्यापक क्षेत्र में अपनी शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.