नौगढ़। नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। डिलबगरा मोड़ के पास अचानक चलते ट्रैक्टर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय बरियारपुर निवासी मनोज कुमार का ट्रैक्टर उनके पुत्र ऋतिक चला रहा था। ऋतिक धान की थ्रेशिंग कर मलेवर से अपने गांव लौट रहा था कि अचानक ट्रैक्टर में आग भड़क उठी।आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। चालक ऋतिक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर से छलांग लगा दी और खुद की जान बचाई। साथ ही, फौरन पुलिस को सूचना दी। 112 पुलिस की टीम और इलिया थाने के प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
आग बुझाने के लिए मिट्टी फेंकी गई, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखी और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया। थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
चालक ऋतिक की सूझबूझ और पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह हादसा बड़ा रूप नहीं ले पाया। मामले की जांच जारी है।