पीवीयूएनएल द्वारा किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

Spread the love

पतरातू, रामगढ़ । पीवीयूएनएल (PVUNL) ने स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पतरातू में किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 11 और 12 के कुल 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मेदान्ता, रांची की डॉ. प्रतिमा दास ने “मासिक धर्म स्वच्छता, पीरियड शिक्षा और स्वच्छता की कमी के प्रभाव” पर विशेष सत्र आयोजित किया। उन्होंने मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ पोषण और स्वस्थ जीवनशैली की महत्ता पर जोर दिया।

पीवीयूएनएल की यह पहल उनके सामुदायिक विकास (CD) कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों के बीच कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णरेखा महिला समिति की रीता सिंह ने की और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.