चन्दौली। जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार से गांजा खरीदकर राजस्थान, मथुरा और अलीगढ़ में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश और एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में की गई। नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ बसौली मोड़ पर घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो वाहन (81 BD 2826) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से तीन बोरों में गांजा बरामद हुआ।पूछताछ में बताया कि वे बिहार से कम कीमत पर गांजा खरीदते हैं और इसे राजस्थान, मथुरा व अलीगढ़ जैसे शहरों में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त है। एक, आरोपी जयप्रकाश, ने पुलिस को बताया कि वह सितंबर में भी तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से भागने में कामयाब रहा। उस समय उसके दो साथी गिरफ्तार हो गए थे।
*गिरफ्तार आरोपियों का परिचय*
जयप्रकाश पुत्र कन्हैया राम (निवासी अमरपुरधाना, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़, उम्र 27 वर्ष), हरेंद्र कुमार पुत्र कृपाल सिंह (निवासी नालाकुंठा, थाना मुडसान, जनपद हाथरस, उम्र 26 वर्ष)।
*जयप्रकाश का आपराधिक इतिहास*
जयप्रकाश का रिकॉर्ड आपराधिक मामलों से भरा हुआ है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस ने मौके से गांजे के अलावा तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन और आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए। इस अभियान में चौकी प्रभारी अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, गुफरान, और सतीश यादव ने अहम भूमिका निभाई।
चन्दौली पुलिस ने साफ कर दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस तरह की कार्रवाई से पुलिस ने न केवल तस्करों को बड़ा झटका दिया है, बल्कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने पूरी टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है और मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।