नागपुर।समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ (स्पेशली एबल्ड) लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में, WCL के झंकार महिला मंडल तथा एस. वी. के. शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज सवेरे 15 दिसम्बर को “वी केयर” वाकेथोंन का आयोजन किया गया। इस वाकेथोंन में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा शुक्ला तथा उपाध्यक्षा सोनाली म्हेत्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, आभा शुक्ला ने कहा कि “हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, प्रगति की इस मुहीम में हमारे समाज को ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोगों को साथ ले कर चलने की आवश्यकता है। हमारे समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोग हमारा अभिन्न अंग हैं, इसी जन-जागृति को लाने की दिशा में हम सबने मिल कर इस वाकेथोंन का आयोजन किया है”।
इस आयोजन में एस. वी. के. शिक्षण संस्था की श्रीमती गायत्री वत्सल का सक्रिय योगदान रहा। साथ ही “सर गंगाधर राव चिटनवीस ट्रस्ट”, “जीवन धारा स्पेशल स्कूल”, “डेफ एंड डम्ब रेजिडेंशियल स्कूल”, सावनेर तथा “कल्याण मुखबधीर विधालय”, “ऑरेंज सिटी रननेस”, “ग्रीन पार्क बायो साइंसेज”, “डॉट्स लाइफ साइंसेज” के सदस्यों ने भी वाकेथोंन में बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई। लगभग 200 से ज्यादा लोग वाकेथोंन का हिस्सा बनें।
उल्लेखनीय है कि, WCL का झंकार महिला मंडल समाज के कमज़ोर वर्ग को आगे बढ़ाने तथा मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में झंकार महिला मंडल द्वारा ‘विशेष रूप से सक्षम’ बच्चों का देश में पहला म्यूजिक बैंड बनाया गया था, जिसके माध्यम से उन बच्चों के जीवन में सकारत्मक बदलाव महसूस किए गए हैं।