एसबीए चुनाव: टेंडर वोटिंग के लिए मिले 12 आवेदन: मुख्य चुनाव अधिकारी

Spread the love

प्रत्याशी समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से कर रहे संपर्क, चुनावी सरगर्मी हुई तेज
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2024~25 के लिए हो रहे मतदान के लिए सिर्फ पांच पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद पर मुकाबला होगा जिसके लिए कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सोमवार को मतदाता सूची प्रत्याशियों को वितरित की गई। टेंडर वोटिंग के लिए 12 वकील मतदाताओं ने अपना आवेदन दिया है। जिसकी वजह से 928 वकील मतदाताओं में से सिर्फ 12 लोग 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग करेंगे। 20 दिसंबर को मतदान व 21 दिसंबर को मतगणना होगी। उधर प्रत्याशी समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया, जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि पांच पदों पर 18 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है जिसके लिए मतदान होगा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गोविंद प्रसाद मिश्र व शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अखिलेश कुमार पांडेय,अरुण कुमार सिंघल व योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय व वीरेंद्र कुमार सिंह एवं सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए 7 प्रत्याशी अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन व श्याम किशोर मिश्र शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को प्रत्याशियों को मतदाता सूची का वितरण किया गया। इसके अलावा टेंडर वोटिंग करने के लिए 928 वकील मतदाताओं में से सिर्फ 12 लोगों ने अपना आवेदन किया है, जो 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग करेंगे। 20 दिसंबर को मतदान तथा 21 दिसंबर को मतगणना होगी। उधर प्रत्याशी समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.