दो बच्चों के साथ घर से भागी महिला, पति ने लिखाई गुमशुदगी परिवार और पुलिस असमंजस में,
कस्बा नौगढ़ की घटना
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के चकरघटृटा थाना क्षेत्र में बरबसपुर और जैमोहनी गांव से गायब हुई दो महिलाओं की खोज में अभी पुलिस लगी है, इधर कस्बा नौगढ़ में भी एक अजीब और रहस्यमयी घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 13 साल की बेटी को घर में छोड़कर 14 नवंबर से दो बच्चों के साथ महिला एक महीने से लापता है।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंचायत बाघी निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ बहादुर की पत्नी गीता देवी (27) अपने दो बच्चों, संजना (8) और सनी (6), के साथ अचानक घर से गायब हो गई हैं। इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को उलझन में डाल दिया है।
*मजदूरी कर पेट पालता था पीड़ित पति*
जितेंद्र कुमार एक साधारण मजदूर हैं, जो रोज मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालते है। 14 नवंबर 2024 को भी वह रोज की तरह सुबह काम पर गया हुआ था। जब वह शाम को घर लौटा, तो घर में उनकी दुनिया बिखरी पड़ी थी। पत्नी और बच्चे गायब थे, और उनकी बड़ी बेटी सपना (13) ने बताया कि “मम्मी छोटे भाई-बहन को लेकर मामा की लड़की के यहां गई हैं।”
जितेंद्र जब मामा के गांव बघौरिया पहुंचे तो वहां उनकी पत्नी और बच्चे नहीं मिले। इसके बाद वे एक गांव से दूसरे गांव और एक रिश्तेदार से दूसरे रिश्तेदार के यहां भटकता रहा, लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला।
*रिश्तेदारों की चुप्पी, रहस्य और सवाल*
जितेंद्र के अनुसार, गीता के अचानक गायब होने का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा। न तो किसी रिश्तेदार ने कोई जानकारी दी, न ही गीता देवी ने कोई संदेश छोड़ा। इस रहस्यमयी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह खुद से लिया गया कोई फैसला है? या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है? नौगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा, “महिला और बच्चों की खोजबीन के लिए सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।”
महिला के घर से गायब होने की घटना ने पूरे इलाके में अफवाहों को हवा दे दी है। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद का परिणाम मान रहे हैं, तो कुछ इसे साजिश करार दे रहे हैं। हालांकि, सच अभी पर्दे में है।
जितेंद्र कुमार, जो रोजाना मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते था, अब पूरी तरह टूट चुके है। उसकी आंखों में चिंता और दिल में अपने परिवार को फिर से देखने की उम्मीद है। क्या गीता देवी और उनके बच्चे किसी परेशानी में हैं, या यह किसी गहरे रहस्य का संकेत है? पूरे मामले का सच पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।