बुलंदशहर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) के निर्देशानुसार दिनांक 11 दिसंबर 2024 को खुर्जा परियोजना में श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भवन निर्माण से जुड़े विभिन्न कार्यों में लगे श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।
पंजीकृत श्रमिकों को मिलेंगी ये योजनाओं का लाभ: श्रमिकों को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, आपदा राहत सहायता योजना, अटल आवासीय योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, शौचालय सहायता योजना, आवास सहायता योजना और चिकित्सा सुविधा योजना जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान कुल 154 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथियों की उपस्थिति: इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविन्द कुमार धीमान, AGM अनिल त्यागी, DGM अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सूर्यनारायण सिंह, प्रभात कुमार, और उपदेश सिंह (कंप्यूटर ऑपरेटर) उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से श्रमिकों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।