कांग्रेस संविधान द्वारा गारंटीकृत आरक्षण की सुरक्षा के लिए है कटिबंध-आशु

Spread the love

 कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 नवम्बर से चल रहा राष्ट्रव्यापी अभियान
 सभी वर्गों को अधिकार दिलाना कांग्रेस की प्रथम प्राथमिकता
सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के घोरावल ब्लाक में परासी ग्राम में कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान ‘संविधान रक्षक अभियान’ को लेकर आम जनमानस के बीच में जाकर इसकी चर्चा की और साथ ही लोगों के अधिकार, कर्तव्यों के प्रति उनको जागरुक किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि लोगों को जो संविधान के द्वारा गारंटीकृत आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई थी उसको लेकर कांग्रेस पार्टी कटिबंध है कि उसकी गारंटी लोगों को मिलना चाहिए, पार्टी ने कहा है कि पार्टी लगातार जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठा रही है और आगे भी उसको उठाती रहेगी लोगों का जो हक है वह दिलाने का काम पार्टी ने पहले भी किया है और आगे भी करेगी। आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार लोगों की रक्षा की, हितों की ,अधिकारों की, व्यवस्थाओं की गारंटी की बात करती रहती है और उसकी लड़ाई भी लड़ने का काम कांग्रेस पार्टी करती है इसलिए कांग्रेस पार्टी द्वारा इस अभियान का नाम भी ‘संविधान रक्षक अभियान’ रखा गया है।
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि आरक्षण प्रणाली और उनके प्रति भेदभाव पूर्ण विचारधारा पर कोई भी सामने आएगा या उस पर हमला करेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे और लोगों के विरुद्ध किए गए कृत्यों का जवाब देने का भी कार्य आममानस के सहयोग से करेंगे। न्याय पंचायत अध्यक्ष परासी दुबे बुल्लू कोल ने कहा कि दलितो का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं छीना है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा जो संविधान बनाया गया है उस संविधान की पूजा हम सब करते हैं और कांग्रेस पार्टी हमेशा दलितों के साथ खड़ी रहती है।
मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में श्रीकांत मिश्रा, दुलरी भारती, शिला भारती, रंगीता भारती, उर्मिला देवी, रियाजुल हसनएल, जोखन भारती, जगजीवन भारती, रामविलाश भारती, बनारसी भारती, कालिक भारती, श्याम बिहारी भारती, रोहित भारती, बबलु भारती, मुन्ना भारती, रासमसुरत भारती, मुनौवर हुसैन, महेश भारती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.