श्रद्धालु जो महाकुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे अपने जनपद से होते हुए जायेंगे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए-जिलाधिकारी

Spread the love

*महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

भदोही  : महाकुम्भ 2025 प्रयागराज की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बैठक कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महाकुम्भ के विशाल आयोजन को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एनएच हाईवे से जुड़े हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाएं एवं डॉक्टरों की उपलब्धता को ध्यान में रखकर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ले और किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना के लिए एंबुलेंस एवं कर्मचारी सतत तैनात  रहें। इसी क्रम में उन्होंने नगर पंचायत घोसिया एवं नगर पालिका गोपीगंज के अधिशाषी अधिकारी को  साफ-सफाई  सहित जगह-जगह रैन बसेरा एवं उसमें पानी, शौचालय की साफ सफाई, स्वचालित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार, झारखंड एवं बंगाल से  सभी श्रद्धालु जो महाकुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे अपने जनपद से होते हुए जायेंगे उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बिजली विभाग एनएच हाईवे पर जो भी आवश्यकता अनुसार जरूरत हो, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखें और लाइट का प्रबंध 24 घंटे रहे ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को महाकुंभ तीर्थ यात्रा में कोई दिक्कत ना हो l पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत कहीं रोड बनाने की आवश्यकता या मरम्मत कार्य हो, अविलंब पूर्ण करें।

जनपद भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.- 19) भीटी बार्डर प्रयागराज से बाबूसराय बार्डर वाराणसी तक कुल 42 कि0मी0 है। उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 03 थानें व 05 चौकियाँ क्रमश 1-थाना ऊँज, 2- थाना गोपीगंज (चौकी जंगीगंज, गोपीगंज) व 3- थाना औराई (चौकी घोसिया, महराजगंज, बाबूसराय) स्थित है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग, संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.