बिजली के एक मुक्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया

Spread the love

सोनभद्र। बिजली विभाग के अवर अभियंता अरविंद कुमार ने अपने समस्त बिजली विभाग टीम के साथ चुर्क नगर के विभिन्न वार्डों में हर घर जा कर ओटीस एक मुक्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। रैली में विद्युत उपभोक्ताओं को बैनर, पोस्टर व अनाउंसमेंट के माध्यम से ओटीएस योजना की जानकारी दी गई।

 योजना की जानकारी देते अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि विद्युत बिल में सरचार्ज में छूट की योजना ओटीएस आ गया है जो 15 दिसंबर से लागू हो जाएगी जो 31 जनवरी तक चलेगी इस योजना के तहत उपभोक्ताओं का बिल सरचार्ज माफ कराकर जमा कर सकते हैं खासकर जिन उपभोक्ताओं का बकाया पांच हजार रुपये तक का है वह शत प्रतिशत ब्याज की छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता बकाए बिल को आसान किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं। इस दौरान अवर अभियंता अरविंद कुमार ,टीजी टू रंजन शर्मा, संविदा लाइनमैन जय प्रकाश, दारा संजय, पिंटू, लवकान्त सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.