खेलकूद, नाटक, नृत्य, गायन जैसी कलाएं बच्चों को सफलता की उचाईयों पर ले जाती है :- डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु”

Spread the love

*बल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में हुआ सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन* 

 वाराणसी। श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक की पांच दिवसीय जोन स्तरीय प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हरिशचंद्र पी.जी. कॉलेज के नुक्कड़ नाटक “मोमबत्तियां जलाने से बेटियां जिंदा नहीं होती” से किया गया। इस नाटक के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार को बहुत हृदय स्पर्शी एवं सशक्त ढंग से प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात मंत्री जी के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।

       इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि अब यह उक्ति पुरानी हो गई कि “खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब” बल्कि अब खेलकूद, नाटक, नृत्य, गायन आदि जैसी कलाएं भी बच्चों को सफलता की चरम ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं और काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रधानमंत्री का ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ है। बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि वैदिक काल से ही हमारे देश की नारियां बहुत सशक्त रही हैं और आज भी हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं चाहे वह खेल हो प्रशासन हो या राजनीति हो अपने वर्चस्व को सिद्ध कर रही हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मुक्ता पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि काशी सांसद प्रतियोगिता सभी उम्र के लोगों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान कर रही है। विद्यालय के प्रबंधक संजय नागर ने मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि यह विद्यालय बच्चियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सदैव प्रयत्नशील है और इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करती हैं।

      कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की 10 से 18 आयु वर्ग की समूह प्रतियोगिता में श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की टीम ने द्वितीय तथा हरिश्चंद्र बालक इंटर कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 40 आयुवर्ग में हरिशचंद्र पी.जी. कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक की एकल प्रतियोगिता में श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की तनु गिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हरिश्चंद्र बालक इंटर कॉलेज के छात्र हर्षित कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

      कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम सिंह ने किया। निर्णायक मण्डल में श्रीमती मनजीत कौर श्रीमती सविता जायसवाल,सुश्री प्रतिभा सिंह रही। अभिलेखीकरण का कार्य मृदुला जायसवाल, श्रीमती किश्वर नाहिद एवं सुश्री वंदना ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रवीण कुमार गोठी, पंकज सिंह,आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी,डॉ हरदत शुक्ला, संतोष सैनी, डॉ सुधीर त्रिपाठी, सौरभ राय आदि  ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.