बीसीसीएल ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मुख्यालय कोयला नगर, धनबाद स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  समीरन दत्ता सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य श्रद्धांजलि अर्पण करने वालों में निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, संस्थापक (सिस्टा) आर. एस. राम, राष्ट्रीय महामंत्री (सिस्टा) राज कुमार कनौजिया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) परिचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना श्री शंकर नागाचारी, महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, तथा विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सत्यदेव ललन, प्रमोद कुमार, अर्जुन पासवान, संजय मरांडी, चिमन कुमार, ओम प्रकाश, शम्भूनाथ भारती, रामाश्रय प्रसाद, चंचल कुमार, उपेन्द्र कुमार मुकुल, राजु कुमार पासवान, बिन्दू देवी, दयानन्द पासवान, राजेन्द्र, भोला, श्रीश कुमार, एवं अशोक कनौजिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाबासाहेब के महान योगदान और उनके विचारों को याद किया गया। वक्ताओं ने उनके समतामूलक समाज के सपने को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें बीसीसीएल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.