दूरसंचार विभाग मे नौकरी का सपना देखने वाले युवाओ के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। इसके लिए दूरसंचार विभाग ने टीईएस ग्रुप B के तहत 48 पदो पर वैकेंसी निकाली । है और इसके लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। इनमे सब डिवीज़नल इंजीनियर के पदो के लिए आवेदन मांगे गए है। जिस उम्मीदवार के पास इन पदो से संबन्धित योग्यता है। और वे इसमे नौकरी पाने की इच्छा रखते है। वे दुरसांचार विभाग की आफ़िशियल वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है ।
दूरसंचार विभाग की तरफ से कुल 48 पदो के लिए आवेदन मांगे गए है। और इसमे देशभर से आवेदन किए जा सकते है । अगर आप भी इसमे आवेदन करने की सोच रहे है। तो जल्दी कीजिये क्योंकि इसकी जो आनलाइन आवेदन की तारीख है। वह 26दिसंबर है। तो आप इससे पहले आवेदन कर सकते है। दूरसंचार विभाग ने विभिन्न शहरो के लिए पदो की संख्या का निर्धारण किया जो नीचे आंकित किए गए है।
दूरसंचार विभाग ने जारी की इन शहरो के लिए पदो की संख्या
- गुवाहाटी – 1 पद
- शिमला – 2 पद
- नागपूर – 2 पद
- मेरठ – 2 पद
- मुंबई – 4 पद
- अहमदबाद – 3 पद
- एर्नाकुलम – 1 पद
- गंगटोक – 1 पद
- सिकंदरबाद – 1 पद
- जम्मू – 2 पद
- कोलकाता – 4 पद
- शिलांग – 3 पद
- कुल पद 48 ।
जान लीजिये क्या है दूर संचार विभाग मे नौकरी पाने की योग्यता
जो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, सूचना प्रोद्योगिकी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग मे स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
दूरसंचार विभाग मे आवेदन करने वालों की आयु
जो उम्मीदवार दूरसंचार विभाग मे आवेदन करने की सोच रहे है। वह पहले ये जान ले की इसमे आवेदन करने के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गयी है। इसमे अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इसमे आवेदन कर सकते है।
चयनित होने पर आखिर कितनी मिलती है सैलरी
दूरसंचार विभाग के इन पदो के लिए जिस अभ्यर्थी का चयन होता है। उसकी सैलरी करीब 47,600 से लेकर तकरीबन 1,51,100 तक होती है।
दूरसंचार विभाग मे तरह किया जाता चयन
पहले आवेदन की समीक्षा की जाती है। फिर उसके बाद सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया जाता है। इसके बाद जो योग्य उम्मीदवार होते है उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।