एनटीपीसी कहलगांव में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

Spread the love

भागलपुर / एनटीपीसी कहलगांव में आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन प्रशासनिक भवन के चाणक्य सभागार में  बड़े उत्साह और समर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उनके सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत  रबीन्द्र पटेल,  महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) द्वारा उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है।”  

इस अवसर पर दिव्यांगजन को उनकी उपलब्धियों के लिए   रबीन्द्र पटेल,  महाप्रबंधक (ओ एंड एम)  प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधकगण(मैंटेनेंस) डॉ॰ सुष्मिता सिंह, सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल), भास्कर गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा  स्मृति चिन्ह प्रदान  कर सम्मानित भी किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में स्पोर्टस काउंसिल द्वारा  एनटीपीसी दिव्यांग कर्मचारियों  के एवं उनके परिवारजन हेतु एथेलेटिक्स, फनगेम्स एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जीवन ज्योति चिकित्सालय मैदान में किया गया,  इस प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में एनटीपीसी कहलगाँव में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर यादगार बनाया।  एनटीपीसी की दिव्यांगजन कर्मियों की संस्था स्टीफन हॉकिंग्स एसोसिएसन के  सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस को यादगार बनाने हेतु प्रबंधन की सराहना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.