सिंचाई चालक संघ का 17 दिसम्बर को प्रान्तीय प्रदर्शन

Spread the love

लखनऊ । राजकीय वाहन चालक संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश ने प्रान्तीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक में 17 दिसम्बर को कार्यालय प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन कार्यालय के समक्ष गेट नम्बर दो पर प्रान्तीय धरना दिया जाएगा।

संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद और संचालन प्रान्तीय मंत्री ओरीलाल ने किया।
बैठक के बाद जानकरी देते हुए संगठन मंत्री कैलाश साहू ने बताया कि कई मांगो पर पूर्व में हुए समझौते के बाद भी आदेश जारी न होने से चालक संवर्ग में रोष व्याप्त है। ऐसी स्थिति में संघ द्वारा आन्दोलन का निर्णय लिया गया। इस सम्बंध में आन्देालन का नोटिस विभागाध्यक्ष को प्रेषित किया गया है। संघ की मुख्य मांगों में वाहन चालकों के रिक्त 70 प्रतिशत पदो पर तत्कल भर्ती, सहमति के अनुसार पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों की खरीद, टैक्सी प्रथा समाप्त कर, विभागीय कार्मिकों के रिश्तेदारों के वाहनों पर प्रतिबंध, आउटसोर्सिग चालकों को नियमानुसार सुविधाए प्रदान की जाए। बैठक में दिलीप चन्द्र रावत, सुनील कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, रामप्रताप, अनिल कुमार मिश्रा, नीरज विमल और मेघपाल ंिसंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.