इस्को स्टील प्लांट ने जीती सेल क्रिकेट चैंपियनशिप, राजेश पटेल चमके

Spread the love

आसनसोल।बोकारो में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित सेल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 का खिताब इस्को स्टील प्लांट (आई॰एस॰पी॰) ने अपने नाम कर लिया। चैंपियनशिप में सेल की आठ प्रमुख इकाइयों—राउरकेला, भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, वी॰आई॰एस॰एल॰ भद्रावती, सेल कॉर्पोरेट ऑफिस (नई दिल्ली), एस॰आर॰यू॰, और आई॰एस॰पी॰ ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबले में इस्को ने राउरकेला स्टील प्लांट को 9 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। राउरकेला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/5 रन बनाए। इसके जवाब में इस्को ने 19.5 ओवर में 142 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इस्को के स्टार खिलाड़ी राजेश पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट दोनों खिताब अपने नाम किए।

सेमीफाइनल में इस्को ने बोकारो और राउरकेला ने भिलाई को चार-चार विकेट से हराया। पूरे टूर्नामेंट में इस्को स्टील प्लांट ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.