47वें कोल इंडिया स्थापना दिवस पर एनसीएल मिले कई पुरस्कार

Spread the love

सोनभद्र / सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के 47 वें स्थापना दिवस समारोह में एनसीएल को 8 पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिसमें से 5  पुरस्कार एनसीएल कर्मियों को मिले हैं।कोलकाता स्थित मुख्यालय में सोमवार को आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड के 47 वें स्थापना दिवस पर  कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार  प्रल्हाद जोशी,  रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री  रावसाहेब पाटिल दानवे एवं कोयला सचिव  ए. के. जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से व कोलकाता से चेयरमैन कोल इंडिया  प्रमोद अग्रवाल एवं कार्यकरी निदेशकगणों ने कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों तथा उत्कृष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया।
कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस पर एनसीएल को कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव जैसे मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस’ के पुरस्कार से नवाजा गया है। साथ ही पर्यावरण बेहतरी के लिए भी सर्वश्रेष्ट कंपनी के रूप में चयनित किया गया । एनसीएल को कारपोरेट श्रेणी में ही  ‘गुणवत्ता जागरूकता’ के लिए भी द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है ।  एनसीएल की ओर से सीएमडी  पी के सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा एवं उपस्थित महाप्रबंधकगणों ने कोलकाता में पुरस्कार ग्रहण किए। बीना क्षेत्र में बतौर ड्रिल ऑपरेटर तैनात  फूलमती देवी  ‘उत्कृष्ट महिला एचईएमएम ऑपरेटर अवॉर्ड’ से सम्मानित हुईं। जबकि एनसीएल के महाप्रबंधक (सिविल)  ए के सिंह को बेस्ट एचओडी (सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक  बिश्वजीत  चौधरी को बेस्ट एरिया जीएम (सर्वश्रेष्ठ कोयला क्षेत्र महाप्रबंधक) के सम्मान  से नवाजा गया है। एनसीएल के मुख्य चिकित्सा सेवाएँ डॉ एस के भोवाल को व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया  गया तथा केन्द्रीय कर्मशाला, एनसीएल  की टीम  सौरभ त्रिपाठी ,  ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा,  बी मेहता,  वाशनिक देवांगन  को तकनीकी नवाचार के लिए ‘एन कुमार इन्नोवशन अवार्ड’ से सम्मानित किए गया।    एनसीएल के सीएमडी  पी॰ के॰ सिन्हा, समस्त निदेशक मंडल एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने एनसीएल को मिले इन पुरस्कारों के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी एनसीएल परिवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा -आकांक्षा की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता  रहेगा  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.