इमलिया चट्टी पुलिस चौकी से मात्र कुछ मीटर दूर चोरी होने से लोगों में दहशत
अहरौरा मिर्जापुर / अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी बाजार में बुधवार को चोरों ने एक मेडिकल स्टोर एव जनरल स्टोर का ताला खोलकर हजारों रूपए नगदी एव दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार की सुबह जब लोगों को पता चला तो भीड़ जुट गई और लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
इमलिया चट्टी बाजार में स्थित पापुलर जनरल स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखा लगभग ग्यारह हजार रूपए एव दुकान का सामान चोर उठा ले गए। क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी दुकान स्वामी प्रमोद कुमार को चोरी की घटना की जानकारी सुबह हुई तो भाग कर मौके गए तो देखे की शटर खुला हुआ है और गल्ला से पैसा गायब था सामान दुकान में बिखरा हुआ था। इसी तरह सोनवर्षा पुल पर स्थित अब्दुल कयूम के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर लगभग 35 हजार रुपए नगद एव दुकान में रखा अन्य सामान उठा ले गए।
खुटहा निवासी दुकान स्वामी अब्दुल कयूम ने बताया की उनको भी स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की जानकारी सुबह हुई तो भाग कर दुकान पर गए। अभी दो दिन पुर्व इमलिया चट्टी बाजार से सटे बभनी गांव में चोर सुबास प्रजापति के घर में घुस कर हजारों रूपए का सामान एव नगदी उठा ले गए। तीन दिन के भीतर बाजार में चोरी की तीन घटनाएं होने से लोगों में दहशत है। इस संबंध में चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया की अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। चोरी की जानकारी मिली है जांच की जा रही है।