घरसड़ी गांव में सड़क नाली निर्माण कराने की मांग सौपा पत्र

Spread the love

सोनभद्र। खंड विकास म्योंरपुर ग्राम पंचायत घरसड़ी गांव में सड़क नाली की मांग कों लेकर ग्राम प्रधान पुष्पा नें गुरुवार कों उपजिलाधिकारी दुद्धी को पत्र सौंप कारवाई की मांग की। ग्राम प्रधान नें आरोप लगाते हुए कहा कि घरसड़ी गांव में लगभग 2000 मतदाता निवासरत हैं। कई वर्षों के बीतने के बावजूद एनसीएल कृष्णशिला प्रबंधन द्वारा सीएसआर से कोई भी कार्य नहीं करवाया जा रहा है। कई बार एनसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद आज तक कोई पहल नहीं किया गया। 

आरोप लगाया कि सड़क नाली की स्थिति जर्जर होने के कारण घरों से निकलने वाले गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहे हैं जिससे अनेकों बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। प्रबंधन द्वारा झूठा आश्वासन देकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। इस विषय कृष्णशिला परियोजना के सीएसआर अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि घरसड़ी गांव का प्रस्ताव उच्चधिकारियों को भेजा गया है लेकिन अभी तक स्वीकृति प्रदान नहीं हुआ है। प्रयास की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.