भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया संविधान दिवस

Spread the love

सोनभद्र। मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नंदलाल  की अध्यक्षता में संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम को भारत माता व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना के चित्र पर पुष्प अर्पित करके मनाया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नंदलाल  ने कहा कि संविधान के आधार पर ही आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सर्व समाज के उत्थान के साथ राष्ट्र को प्रगति  के पथ ले जा रहे है।

आगे उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की प्रस्तावना है कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्म निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपने इस संविधान सभा आज तारीख 26 नवंबर 1949 ईस्वी को येतत् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित आत्म अर्पित करते है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष,अजीत  चौबे धर्मवीर तिवारी,ब्लाक प्रमुख अजीत रावत,जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता,संतोष शुक्ला,यादवेंद्र द्विवेदी,अनिल सिंह,ओमप्रकाश दुबे, नार सिंह,ओमप्रकाश यादव,गुड़िया त्रिपाठी,ऋतु अग्रहरि,कमलेश  चौबे  ,बलराम सोनी,राहुल पटेल,बृजेश श्रीवास्तव,अजय मिश्रा,राजबहादुर,रजनीश रघुवंशी, चंदू सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.