डॉ राकेश रंजन पुनः बने लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट के अध्यक्ष

Spread the love

रेणुकूट। लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट द्वारा हिंडाल्को प्रेक्षागृह में 54वें पदारोहण सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रथम जिला गवर्नर डॉक्टर अर्पण धर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा संचालक रवि शंकर तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉक्टर राकेश रंजन, सचिव लायन सुभाष राय कोषाध्यक्ष लायन राजीव रंजन को मंच पर आमंत्रित किया। अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित जिले के अन्य क्लब से आए हुए पदाधिकारी तथा क्लब सदस्यों को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। विगत सत्र में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों का विवरण सचिव लायन सुभाष राय ने प्रस्तुत किया। 

इंडक्शन ऑफिसर लायन उदय चांदनी ने नये सदस्यों को क्लब की शपथ दिलवाई। इंस्टॉलेशन अफसर लायन बीरेंद्र गोयल ने अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित क्लब के अन्य पदाधिकारीयों को अपने-अपने कार्यों का दायित्व बोध कराया। मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ सदस्य लायन एल. पी. गुप्ता सहित लायन शैलेंद्र पांडे, संजय अमिष्ट, संजय कुमार, मुकुल श्रीवास्तव, मनोज सिंह, दिलीप दुबे, बृजेश जायसवाल, सतिन परवाल, संजय जयसवाल, विष्णु मोदी, सुनील अग्रवाल को इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायंस विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना और विभिन्न राज्यों के लोक संगीत पर मनमोहक प्रस्तुति कर प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया‌। अंत में कार्यक्रम संयोजक लायन संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित कर उपस्थित सभी सदस्यों, अतिथियों और बच्चों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.