सोनभद्र , सिंगरौली । एनटीपीसी विंध्याचल ने सुहासिनी संघ के तत्वावधान में और सीएसआर के सहयोग से दिनांक 14 नवंबर, 2024 को, बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर, अध्यक्षा,संयुक्ता महिला समिति श्रीमती किरण सिंह और वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को साइकिलों का वितरण किया, जो एनटीपीसी की शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साइकल वितरण का मुख्य उदेश्य बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने, पढ़ाई करने और आगे बढ़ने हेतु किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल और डिपॉल स्कूल, विंध्यनगर की कक्षा 6 की 10 छात्राओं (GEM लाभार्थियों) को साइकिलें दी गईं। यह पहल, जो युवा लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के समर्थन में की गई है, एनटीपीसी विंध्याचल की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो लड़कियों की शिक्षा और गतिशीलता में आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए है।
यह कदम एनटीपीसी के व्यापक सीएसआर मिशन के अनुरूप है, जो स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करता है ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ सकें।
इस कार्यक्रम में संयुक्ता महिला समिति की अन्य वरिष्ठ वरिष्ठ सदस्या (संयुक्ता महिला समिति) सुनीता जयकुमार श्रीनिवासन, मीनाक्षी श्रीवास्तव, आभा जाडली, अनुपमा श्रीवास्तव, भी उपस्थित रहीं। अध्यक्षा (उत्तरा महिला क्लब) विजया राव और वरिष्ठ सदस्या(उत्तरा महिला क्लब) संगीता सिन्हा रॉय भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। सुहासिनी संघ की अध्यक्षा सरोजा फणि कुमार, अध्यक्षा (वनिता समाज) पीयूषा अकोटकर और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सुहासिनी संघ द्वारा विद्यालय की छात्रायेँ साइकल पाकर काफी प्रसन्न दिखीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी बच्चियों के अभिभावक द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।
साथ ही अध्यक्षा,संयुक्ता महिला समिति किरण सिंह और उपस्थित अन्य वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों द्वारा परियोजना परिसर मे स्थित सर्वेश्वर मंदिर मे पुजा अर्चना किया गया।