सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता

Spread the love

रांची।सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता एवं ऑन लाइन क्वीज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया।इस मौके पर सतर्कता विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।ज्ञात हो कि सीएमपीडीआई द्वारा 28.10.2024 से 03.11.2024 तक ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान समूह-1 में नर्सरी से वर्ग-2 तक के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम-आयान शेख,  द्वितीय-निवान्न जैन एवं तृतीय स्थान पर सैयद तहमीद मंजूर रहे जबकि समूह-2 में वर्ग-2,3 एवं 5 तक में प्रथम-जेस्विथा विश्वास, द्वितीय-अलीशा एवं तृतीय जहरीन सुल्ताना वहीं समूह-3 में कक्षा-6 से 8 तक में प्रथम-रश्मि कुमारी  रजक, द्वितीय-के0 लस्या प्रिया एवं तृतीय स्थान पर रहे श्रेयश सिंह को पुरस्कृत किया गया।

कार्यपालक वर्ग के लिए आयोजित ऑन लाइन क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम तिरूमाला राव गोराला,द्वितीय एस0के0 गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर रहे अजय यादव जबकि गैर-कार्यपालक वर्ग में प्रथम-आशीष रंजन, द्वितीय-उम्मे श्रेया एवं तृतीय स्थान पर रहे विश्वजीत सेनगुप्ता को पुरस्कृत किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.