सीतामढ़ी से वैष्णो देवी कटरा के लिए निकले पद यात्री का इमिलिया बाजार में किया गया स्वागत

Spread the love

आपसी भाई चारा व विश्व मानव कल्याण का संदेश देते हुए 7 हज़ार किलोमीटर का सफ़र तयकर करेंगे दर्शन

इमिलिया चट्टी, मिर्जापुर/ अखंड भारत की कल्पना और आपसी भाई चारा का संदेश देते हुए विश्व मानव कल्याण के लिए 7 हज़ार किलो मीटर की पद यात्रा पर निकले मुजफ्फरपुर के राजा बाबू जो पुनौरा धाम मां सीता के जन्म भूमि सीतामढ़ी विहार से सफ़र कर शुक्रवार को 22 सौ किलो मीटर की यात्रा कर  इमिलिया चट्टी बाज़ार में पहुंचने पर समाजसेवी सुरेश कुमार सिंह, विपिन सिंह, डॉ निरंजन सिंह, संजय कुमार सिंह, सूरज यादव, प्रकाश यादव, आजाद प्रजापति, शिवनारायण, टून टुन भाई आदि लोगो ने स्वागत किया । वही रात को विश्राम व खाने के लिए क्षेत्र के बभनी में स्थित एक ढाबा पर सुरेश कुमार सिंह द्वारा व्यवस्था किया गया ।यात्री राजा बाबू ने बताया की वह यह यात्रा 7 सितम्बर 2024 से प्रारंभ किये हैं लक्ष्य है कि 41 शक्ति सिद्ध पीठ की यात्रा तय करेंगे जो अब तक 11 शक्ति सिद्ध पीठ की दर्शन कर इमलिया चट्टी मिर्जापुर पहुंचे ।

अगला दर्शन मां विंध्याचल, चित्रकूट, प्रयागराज, अयोध्या के दर्शन करते हुए, जम्मू के मां वैष्णो देवी के दर्शन करने 7 हज़ार किलों मीटर की  यात्रा तय कर दर्शन करेंगे । राजा बाबू ने बताया कि यह तीसरी यात्रा शक्ति सिद्ध की है  पहला यात्रा 16 जनवरी 2023 में शुरू किया और 8 अप्रैल 2023, पूरा हुआ,3 हज़ार किलो मीटर की यात्रा पूरा किया ।दूसरा यात्रा 2 दिसम्बर 2023 से शुरू किया और 24 मार्च 2024 में 4 हज़ार पूरा करते हुए 21 शक्ति पीठ का दर्शन करते हुए 26 मार्च को संपन्न हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.