भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी द्वारा आज जनपद में धान की उत्पादकता को परखने के दृष्टिगत तहसील औराई अन्तर्गत राजस्व ग्राम खेमईपुर में धान के फसल की क्राप कटिंग स्वंय अपने सामने सम्पादित कराई गई। कृषक लाल बहादुर के गाटा संख्या 993 खेत में क्राप कटिंग के दौरान सी0सी0सी0ई0 प्लाट फील्ड क्राप का क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर में क्राप कटिंग कराकर वजन को परखा गया जिसमें कुल 26.360 किलोग्राम ( 60.89 कुंटल /हे.)उत्पादन प्राप्त हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से कृषि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ कृषक हित में शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत भी कराया। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती हिना, राजस्व निरीक्षक ,क्षेत्रीय लेखपाल ,फसल बीमा प्रतिनिधि अमित उपाध्याय, ग्राम प्रधान संजय पासी व अन्य किसान उपस्थित रहे।
Related posts:
ठेला पटरी दुकानदारों को नगर निगम और पुलिस द्वारा हटाए जाने के खिलाफ दुकानदारों ने नगर निगम का किया घ...
अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर हर्बल गार्डन की स्थापना व औषधिय गुण के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक...
पीएमओ से प्राप्त जनहित से जुड़ी समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित हो- जिलाधिकारी