सेल, आर.एस.पी. में ‘महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट के ओ.एच.एस. सेंटर में 25 अक्टूबर को ‘महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अतिथि वक्ता अतिरिक्त सी.एम.ओ. (एम. एंड एच.एस.), डॉ. प्रतिभा षडंगी  थीं। इस अवसर पर उप सी.एम.ओ., डॉ. सुरेन्द्र कुमार, अन्य डॉक्टर, कर्मचारी और ओ.एच.एस.सी. के स्‍टाफ उपस्थित थे। प्लांट की विभिन्न इकाइयों से कुल 31 महिला कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। 

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. षडंगी ने कामकाजी महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली विभिन्न भूमिकाओं के संदर्भ में महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुतियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, गर्भावस्था, स्तनपान और रजोनिवृत्ति के दौरान पोषण और मासिक धर्म के बाद की देखभाल जैसे विषय शामिल थे। उन्होंने सभी से बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया ताकि एक खुशहाल और सार्थक जीवन जीया जा सके। तकनीकी सत्र के बाद ओपन हाउस चर्चा हुई जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान किया।

डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और ओ.एच.एस.सी. गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जबकि वृत्तिगत स्वच्छता तकनीशियन (ओ.एच.एस.सी.),  के.सी.प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.