सीएमपीडीआई द्वारा ग्राम सभा का आयोजन, भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान

Spread the love

रांची, : सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के तहत सीएमपीडीआई ने होचर गांव, कांके रोड, रांची में ग्राम सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के महत्व पर जोर देना था।

ग्राम सभा में सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा और सतर्कता टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे। साथ ही, जिला परिषद सदस्या श्रीमती किरण देवी, उप मुखिया  जितेन्द्र कुमार साहू, सरपंच श्रीमती सौबतिया देवी, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी इस सभा में शामिल हुए।

 सिन्हा ने सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों पर चर्चा की। जागरूकता फैलाने के लिए इस मौके पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश दिया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.