भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जनपदवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जनपद वासियों से सौहार्द पूर्ण माहौल में हर्ष एवं उल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाने की अपील के साथ ही पटाखे के प्रयोग के समय पूरी सजकता बरतने को भी कहा।जिलाधिकारी ने लोगों से इस त्यौहार को प्रकृति के अनुकूल मनाने की अपील करते हुए मिट्टी के बने दियों से घर को रोशन करने की अपील की, साथ ही पटाखे का प्रयोग करते समय सावधानी रखने को कहा जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।