दीपावली पर्व पर छात्राओं ने बनाई रंगोली

Spread the love

सोनभद्र। बुधवार को पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज और परमहंस पब्लिक स्कूल कबरी तरावाँ सोनभद्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाले। विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए एवम् छोटे बच्चों ने लक्ष्मी, गणेश, राम, सीता और लक्ष्मण जी का अभिनय किए।

  इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के भीतर छुपी प्रतिभाओं को निखारा जाता है तथा उनमें क्रियात्मकता,एकाग्रता एवं मिलजुल कर कार्य करने की भावना का विकास होता है। छात्रध्छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी  ने कहा कि ष्अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाने वाला यह त्योहार दीपावली राम जी के अयोध्या वापस आने की खुशी के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पाण्डेय, सागीर खान, अनुराग त्रिपाठी, मनीष दूबे, राजू प्रसाद, आदित्य शर्मा, शशि पटेल, पूजा सिंह, पूजा पाण्डेय, पूजा, इंद्रावती, श्वेता सिंह, निधि सिंह, शशि पटेल, आरती, अमित पाण्डेय कृष्ण देव पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.