एफ.एम.(एम) विभाग के ठेका श्रमिकगण को विशेष पुरस्कार समारोह में पुरस्‍कृत

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र  (आर.एस.पी.) के एफ.एम.(एम) विभाग द्वारा 28 और 29 सितंबर 2024  को एफ.एस.एन.एल. कर्मचारियों के दो दिवसीय हड़ताल में रहने के दौरान स्टील मेल्टिंग शॉप-2  (एस.एम.एस.-2) में निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने वाले ठेका श्र‍मिकों के उल्लेखनीय प्रयासों को मान्यता और सम्‍मान प्रदान करने हेतु एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक (खान) तथा अतिरिक्‍त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स), आलोक वर्मा ने 22 अक्टूबर, 2024 को दस ठेका श्रमिकों को पुरस्‍कार प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्‍य महा प्रबंधक (मेकानिकल), आर.एन.राजेंद्रन, मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (सेवाए), एम.एन.वी.एस.प्रभाकर, मुख्‍य महा प्रबंधक (एस.एम.एस.-2), टी.पी.शिवशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जे.के.आचार्य, मुख्‍य महा प्रबंधक (बी.एफ), सुमीत कुमार, महा प्रबंधक प्रभारी (एफ.एम. (एम.) एवं परिवहन), अबकाश मलिक, महा प्रबंधक प्रभारी (एच.आर.), संजय कुमार मेहरोत्रा, महा प्रबंधक प्रभारी (एम.आर.डी.), चिंतामणि महापात्र, महा प्रबंधक, एफ.एम.(एम.), एस.एस.पॉल और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

हड़ताल के दौरान, टंडिश को हटाने और स्लैग डंप पिट और यार्ड को साफ करने जैसे प्रमुख ऑपरेशन ठप हो गए थे। 

पहली बार इस तरह के संकटपूर्ण स्थिति को संभालने का काम सौंपे जाने के बाद एफ.एम.(एम) विभाग, ने स्फूर्ति से एस.एम.एस.-2 साइट पर चेन एक्सकेवेटरों, डंपरों और पेलोडरों सहित आवश्यक अर्थ-मूविंग उपकरण को जुटाया। चौबीसों घंटे काम करते हुए, ठेका ऑपरेटरों ने टंडिश को लगातार हटाने, स्लैग पिट को साफ करने और स्लैग के उचित निपटान को सुनिश्चित किया, जिससे एस.एम.एस.-2 का सुचारू संचालन और निर्बाध उत्पादन संभव हो सका। इस कार्यक्रम का संचालन श्री अबकाश मलिक ने किया, जिन्होंने हड़ताल के दौरान ऑपरेशन के सफल निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.