म्योरपुर/सोनभद्र। म्यरोपुर थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवानों ने पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च कर शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने का अपील किया थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि कल दशहरे का त्यौहार आप शांतिपूर्ण ढंग से मनाये।
किसी तरह की अराजकता फैलाने के दौरान अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी उनसे शक्ति से निपटा जाएगा जो भी व्यक्ति सौहार्दय बिगड़ने का प्रयास करता है उसकी सूचना आप तुरंत म्योरपुर थाने को दे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करेगी इस दौरान लीलासी चैकी इंचार्ज जीतेन्द्र कुमार, हे. का. राजनाथ यादव, अनिल कुमार, सूरज कुमार, सहित पुलिस के तमाम जवान मौजूद रहे।