महात्मा गांधी जयंती पर ईसीएल मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

Spread the love

आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय में महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  समीरन दत्ता, निदेशक (वित्त/कार्मिक) मो. अंज़र आलम, निदेशक (तकनीकी)  नीलाद्रि रॉय सहित मुख्यालय के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रम संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके उपरांत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का समापन समारोह भी आयोजित किया गया, जो 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चला था। इस अवसर पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने मुख्यालय में कार्यरत करीब 70 सफाई मित्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

अपने सम्बोधन में  दत्ता ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे एक आदत के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील की कि वे कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करें और आज से शुरू हो रहे भारत सरकार के स्पेशल कैम्पैन 4.0 के मापदंडों का पालन करते हुए कार्यान्वयन चरण के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करें। कार्यक्रम के अंत में,  दत्ता ने ईसीएल मुख्यालय के प्रांगण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.