एसईसीएल मुख्यालय के 5 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

Spread the love

 विलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 5 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। 

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन)  एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  फ्रैंकलिन जयकुमार एवं निदेशक (वित्त)  डी सुनील कुमार,  विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में  के. सुरेश मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रमशक्ति विभाग,  प्रसेनजित मित्रा वरीय लिपिक सीसीओ विभाग, श्रीमती अरुणा मसीह मेट्रन इंदिरा विहार डिस्पेंसरी, विनोद कुमार क्षत्रीय असिस्टेंट फोरमेन वसंत विहार सब स्टेशन, हेन्द्री नन्द असिस्टेंट सुपरवाईजर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) सचिवालय को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी। 

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशली से ही कम्पनी सफलता के मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।      

सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.