प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कृपा शंकर, मुख्य प्रबंधक (यांत्रिक) तथा दिनेश शंकर, प्रबंधक (यांत्रिक-पीएसजी) के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। समारोह में दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने अपने संदेश में सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन संजय अवस्थी ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय वैश्य, ए.पी. राजेन्द्रन, पी.के. सिंह, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, महामंत्री स्वयम् प्रकाश सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।