करीमनगर। एनटीपीसी रामागुंडम द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2024 का भव्य समापन समारोह काकतीय फंक्शन हॉल, पीटीएस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केदार रंजन पांडु, कार्यकारी निदेशक (आर एंड टी) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। समारोह का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग को प्रोत्साहित करना था।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात हिंदी पखवाड़ा की संक्षिप्त रिपोर्ट हिंदी राजभाषा अधिकारी आदेश कुमार पांडेय ने प्रस्तुत की। अपने संबोधन में श्री पांडु ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताया और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को हिंदी सिखाएं, जिससे भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर को संरक्षित किया जा सके।समारोह का मुख्य आकर्षण टाउनशिप स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को उत्सवमय बना दिया।
समापन समारोह में पखवाड़े के दौरान आयोजित 14 विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों, परिवारजनों, विद्यार्थियों, पत्रकारों, सीआईएसएफ और आईसीएच के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, डीएमएस के वरिष्ठ सदस्य, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा 300 से अधिक दर्शक उपस्थित थे।