रांची । सीसीएल दरभंगा हाउस के कन्वेंशन सेंटर में 38 वां खान सुरक्षा प्रतियोगिता समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता 25/09/2024 से 26/09/2024 तक एमआरएस रामगढ़ और भुरकुंडा यूजी, बरका सयाल क्षेत्र में मनाई गई।इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। अंतिम दिन समारोह सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया। समारोह के आरंभ में आर्मी बैंड ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ एस एस प्रसाद, उप महानिदेशक डीजीएमएसतथा मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह उपस्थित थे। इस समारोह में आफताब अहमद, एवं एन पी देवरी, सहित खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे। अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी) हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ गणमान्यों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री एस के सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए सीसीएल की बचाव सेवा का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम के दौरान डीएवी ,गांधीनगर के छात्रों ने नृत्य एवं नाट्य की सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में हुए सभी प्रतिस्पर्धाओं को एक लघु फिल्म के माध्यम से सभी के समक्ष रखा गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिस्पर्धा में कर्मियों ने हिस्सा लिया जो इस तरह हैं : 1. रिले रेस, 2. ऑनलाइन टेस्ट, 3. फ्लैग होएस्टिंग, 4. फर्स्ट एड प्रतियोगिता, 5. स्टेटूटोरी टेस्ट, 6. एफएबी, 7. रेस्क्यू एवं 8. रिकवरी। कार्यक्रम के अंत में गणमान्यों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।