पेड़ में फांसी लगा कर युवक ने मौत को गले लगाया, परिजनों में पसरा मातम

Spread the love

बीजपुर /सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा जरहा टोला राजो में एक युवक ने सोमवार अलसुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रधान पति विनोद भारती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। पुलिस घटना की अन्य पहलुओं पर जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि जरहा में सलमान खान उम्र 25 पुत्र इस्लीम खान ने घर से कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ में रस्सी से फंदा बना कर फांसी लगा लिया है सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है।

   मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक दुनिया सिंह ने शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा की करवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है युवक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चो को छोड़ गया है। परिजनों के अनुसार युवक अलसुबह घर से निकला और फांसी लगा लिया सुबह पड़ोसियों की निगाह पड़ी तो परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थिति देख हतप्रभ हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.