राज मिस्त्री ने सुसाइड नोट लिख, फंदे पर झूला

Spread the love

करमा (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककराही नहर के पास सुसाइड नोट लिख कर रेशम की रस्सी से  गले में फंदा लगाकर पेड़ की टहनी से  झूला। मृतक के पास से एक सोसाइड नोट  भी मिला। जिसमें लिखा हुआ है कि मैं कल्लू पटेल निवासी मठना। पत्नी सावित्री बड़ा बेटा अरविंद, विशाल, बेटी प्रीती व पूजा है। जिनका कोई दोष नहीं है। प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान न किया जाय। यदि मैं जिन्दा बच गया तो परिवार जनों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

   घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि तहकीकात से ज्ञात हो रहा कि मृतक बकायदा पीपल के पेड़ के पास चादर बिछा कर बैठा हुआ। एल्कोहल की तथा पानी की बोतलें हैं, डायरी में कुछ नोट्स लिखा था।फिर मौत को गले लगाया है।जाँच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।प्रधान रामचन्द्र से पूछताछ कर कार्यवाही शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.