एडीएम व क्षेत्राधिकारी ने दुर्गा पूजा स्थल का किया निरीक्षण

Spread the love

ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय गजराज नगर स्थित श्री श्री सिंह वाहिनी नवयुवक संघ दुर्गा प्रांगण में गुरुवार की दोपहर में बजे दुर्गापूजा को लेकर बैठक भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ओबरा सतीश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति के द्वारा विगत कई वर्ष से किया जाता हैं। सर्वसम्मति से इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया गया, कि इस वर्ष पूजन पूर्व की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। गुरुवार को ओबरा गजराज नगर में दुर्गा पूजा को लेकर नवयुवक समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  

 उप जिलाधिकारी विवेक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को सख्त निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।
   इस मौके पर उमेश पटेल, पप्पू राय, संजय राय अध्यक्ष सतीश पांडे, अंजनी तिवारी, मधु सिंह, अमित चौबे, दीपू पंडित, अशोक जायसवाल, राकेश मौर्य, आदित्य प्रताप सिंह, दीपक जायसवाल, विमल यादव, गोलू प्रजापति, अविनाश जायसवाल, प्रियांशु पांडे, शुभम मिश्रा, धनंजय गौतम, डॉ परशुराम केसरी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.