नगर में बारावफात के अवसर निकला हाथी घोड़े पर जुलूस
अहरौरा, मिर्जापुर/ बारावफात का त्योहार नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर सोमवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे नगर के बुढादेई मैदान से ईद ए मिलादुन्नबी(बारा वफात) का जुलूस निकला जो यहां से प्रारंभ होकर नई बाजार,सत्यानगंज, टिकरा खरऺजा,तकिया,पटवा टोला, नान्हक शाह ,चौक बाजार, बाजारगंज ,कसरहट्टी होते हुए नगर भ्रमण कर पुनःबुढ़ा देई मैदान में जाकर समापन हुआ ।जुलूस में घोड़ा उट शामिल रहे।
सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने बताया कि आज के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म व वफात(मृत्यु )दोनो हुआ था जो की मुस्लिम समुदाय के मार्गदर्शक थे और पैगंबर साहब के बताए हुए तरीके पर देश के मुस्लिम जीवन यापन करते है। इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व चौकी प्रभारी नगर इंदु भूषण मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।