राउरकेला स्टील प्लांट ओपन स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 प्रारंभ

Spread the love

राउरकेला । स्टील प्लांट ओपन स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का 14 सितंबर, 2024 को इस्पात स्टेडियम, सेक्टर-6, राउरकेला में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक (एच.आर.) तथा अतिरिक्‍त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना), तरुण मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर  मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (टी.ए. एवं सी.एस.आर.), पी.के.स्‍वाईं, महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा), टी.जी.कनेकर और प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी तथा टाउनशिप की प्रतिष्ठित खेल हस्तियां मौजूद थीं। शुरुआत में श्री मिश्र ने फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

श्री मिश्र ने अपने उद्घाटन भाषण में बच्चों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि इससे न केवल शारीरिक फिटनेस बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और रेसिलिएंस जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास भी होता है। उन्होंने आगे कहा कि खेलों में भाग लेने से भाईचारे की भावना विकसित होती है और चरित्र का निर्माण होता है, जो व्यक्तिगत विकास और भविष्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।प्रारंभ में पी.के.स्‍वाईं ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि उप प्रबंधक (क्रीडा), रघु नंदन पाढ़ी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। सिलिकॉन स्टील मिल के अनिल मलिक ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया। नॉक-आउट आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 29 टीमें भाग ले रही हैं। इसका समापन 20 सितंबर को होगा। इसमें तीन ग्रुप में , अर्थात् ग्रुप-1 : कक्षा-10 तक (लड़के), ग्रुप-2- कक्षा-12 तक (लड़के) और ग्रुप III- कक्षा-12 तक की (लड़कियां) प्रतिभागी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.