सोनभद्र : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में किया गया सजीव प्रसारण

Spread the love

मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का किया शुभारंभ

 सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरुवार को प्रदेश के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुभारम्भ कार्यक्रम का अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में सजीव प्रसारण किया गया, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में किया गया। श्री चौबे ने विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय की संकल्पना को धरातल पर उतारा है, अटल आवासीय विद्यालय की माडल की प्रशंसा देश में ही नहीं बल्कि देश में की जा रही है, अटल आवासीय मॉडल विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि वह अपने परिश्रम से देश को ऊंचाइयों पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, अटल आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एक दिन देश व प्रदेश की सेवाओं में सम्मिलित होंगे और अपने जनपद व विद्यालय का नाम रौशन करेंगें।

   जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हए कहा कि देश प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी है, जिसके शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा किया गया, मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय शुरूआत में जिले स्तर पर उसके बाद तहसील स्तर पर फिर ब्लाक स्तर पर और उसके बाद न्याय पंचायत स्तर पर बनाये जायेंगें, इन स्तरों पर अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण हो जाने से शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार आयेगा और प्रतिभाशाली छात्र शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ेंगें, उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में नेटवर्क व पीने की पानी से सम्बन्धित जो भी समस्या है, उसे दूर करने का समुचित प्रयास किया जायेगा। विधायक सदर व जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण भी किये, विद्यालय के छात्र-छात्राओं के कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण किये और पठन-पाठन स्थिति का जायजा लेने के साथ ही बच्चों के बौद्धिक स्तर को भी परखा, विधायक ने बच्चों को दुलारते हुए आवासीय विद्यालय में रहने से कैसा महसूस हो रहा है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को मन लगाकर पढ़ायी-लिखायी करने के प्रति प्रोत्साहित भी किया।
    इस मौके पर विधायक सदर, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किये। अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप श्रमायुक्त पिपरी ए0के0 सिंह, बिनोद कुमार मण्डल प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.