नौगढ़ के अतरवा गांव निवासी दीपक यादव ने कायम की प्रेरणादायक मिसाल
नौगढ़। सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, यह साबित कर दिखाया चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ इलाके के एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बेटे ने। कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से उसने नगर निकाय विभाग में जूनियर इंजीनियर (जेई) पद पर सफलता हासिल की है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल उसके परिवार को गर्व हुआ है, बल्कि समाज में एक प्रेरणादायक मिसाल भी कायम हुई है।
विकास खंड नौगढ़ के अतरवां गांव निवासी दीपक के पिता हरगेन यादव गांव में खेती-बाड़ी का काम करते हैं, जबकि उनकी मां प्रतिमा देवी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। घर में दीपक की एक बहन, अनुराधा यादव, भी है। दीपक ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रकाश जीनियस कॉलेज, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र से की, जबकि डिप्लोमा राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर से किया है। उसकी शिक्षा में उसके मामा प्रेम प्रकाश यादव समेत गुरुजनों का विशेष योगदान रहा।
दीपक यादव ने बताया कि आर्थिक कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बावजूद उसने कभी हार नहीं मानी और अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किया। उसने इससे पहले यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर भर्ती में भी सफलता हासिल की है। माता-पिता का सहयोग और कड़ी मेहनत उसकी सफलता की कुंजी बने। उसकी इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। दिपक के इस सफलता पर परिवार, शिक्षक और नौगढ़ इलाके के लोग बेहद खुश हैं और सभी लोग दीपक को उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दे रहे हैं।