नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया

Spread the love

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नव नियुक्ति प्रदेश में 1334 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सजीव प्रसारण किया गया, मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना, समाज कल्याण राज्य मंत्री सजीव गोंड मंत्री ने नव नियुक्त अभ्यर्थियांें को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किये, नव नियुक्त अभ्यर्थियों में नगर पंचाचत के चन्द्र प्रकाश चैहान अवर अभियन्ता नगरीय क्षेत्र, अवर अभियन्ता हिंमाशु सिंह दीक्षा सीताराम, प्रतीक कुमार पाठक को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

  श्री गोंड़ ने उपस्थित नव चयनित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है, जिससे प्रदेश के शिक्षित युवा, बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्याओं का सामना अभ्यर्थियों नहीं करना पड़ता रहा है, नव चयनितों को बधाई देते हुए कहा कि विभाग द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसका वह निर्वहन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायेंगें,
  डीएम बी0एन0सिंह ने उपस्थित नव चयनित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी है, जिन विभाग में आपकी नियुक्ति हो रही है, वहां पर आपको जो भी जिम्मेदारी विभाग द्वारा सौंपी जाए, उसका निर्वहन निष्पक्ष व पूरी ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करायेंगें। उन्होंने कहा कि नव चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल व पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को तीव्रता से सम्पन्न कराने के निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि नव चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न होे और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया समय से सम्पन्न हो सकें।
  इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा सहित अधिकारीगण एवं नव नियुक्त अभ्यर्थीगण , अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विजय यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.