भेलूपुर चौराहे पर पेड़ से लटकी मिली नाबालिग किशोरी के प्रकरण में पुलिस कमिश्नर को सौंपा गया ज्ञापन

Spread the love

  चार दिन से परिजनों को दौड़ाने के बाद भेलूपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से किया इंकार

वाराणसी । दख़ल सङ्गठन के द्वारा पुलिस कमिश्नर को पेड़ से मृत लटकी मिली नाबालिग किशोरी के मामले में ज्ञापन सौंपा गया। आईपी विजया भेलूपुर चौराहे पर  स्थित पार्क में गत 29 अगस्त शुक्रवार को पेड़ पर एक नाबालिग किशोरी की लाश फाँसी के फंदे से लटकी मिली । 30 अगस्त से ही परिजन भेलुपुर थाने के चक्कर लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्हें पोस्टमार्टम की कॉपी नही दी गयी है। एफआइआर दर्ज नही की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि बनारस में आईपी मॉल विजया त्रिमुहानी जैसे 24 घन्टे आवाजाही वाले सड़क पर स्थित पार्क में 29 अगस्त की रात पेड़ से लटकी एक किशोरी की लाश पुलिस ने बरामद की । लाश की शिनाख्त सामनेघाट झुग्गी में रहने वाले बेहद विपन्न परिवार की बच्ची के तौर पर हुई। पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या करार दे दिया। पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को दबाव में लेकर शवदाह करवा दिया।

आरोप है कि नाबालिग किशोरी के साथ यौन दुष्कर्म हुआ है। बच्ची घर से जिन कपड़े में निकली थी वो कपड़े उसके मृत देह पर नही थे, बदले हुए थे। भेलूपुर थाने पर परिजन और दख़ल सहित कई अन्य सामाजिक संगठन गुहार लगाने पँहुचते रहे। घटना के बाद से अबतक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालने और देखने की कोई जरूर नही समझी। लेकिन लाश को जलाने में पुलिस ने बहुत तत्परता दिखाई। परिजनों को दबाव देकर आनन फानन में लाश जलवा दी।

आज ज्ञापन सौंपने पँहुचे प्रतिनिधिमंडल में डॉ इंदु पांडेय ने कहा कि बनारस में ही अप्रैल माह से खुशी पाल नामक नाबालिग किशोरी गायब है पुलिस कुछ नही कर रही, आईआईटी BHU के गैंगरेपिस्ट जमानत पा गए।
न्यायालय ने कहा कि बेल इसलिए देनी पड़ रही है कि वाराणसी पुलिस ने ठीक से काम नही किया है। और अब बेहद सक्रिय सघन रहने वाले आईपी विजया चौराहे पर ये घटना हुई है। ये सब कानून व्यवस्था के ऊपर गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है।

ज्ञापन के बिंदु निम्नलिखित हैं :-

1. पीड़िता के परिजन की शिकायत पर समुचित धाराओं में केस (FIR) दर्ज हो।
2. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच
3. जांच और कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
4. बिना FIR के पोस्ट मार्टम कैसे हुआ जवाब दिया जाए।
5. मृतिका जिस हालत में मिली उसकी फोटो वीडियो उपलब्ध कराया जाए ।
6. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है
7. पंचनामे के बाद सादे कागज पर हस्ताक्षर करा के जबरदस्ती शाम को शव को जला दिया गया ।
जल्द से जल्द उपरोक्त मांग पर उचित कारवाही किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पीड़िता की माता लीला, डॉ इंदु पांडेय, नीति , आरोही, रोली रघुवंशी, शालिनी,  राधा, सूरज, गोलू, राजा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.