दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय से अब आधा दर्जन लोगों ने पीएचडी की उपाधि ली है, जो महाविद्यालय सहित दुद्धी के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। दुद्धी डिग्री कॉलेज 1972-73 से संचालित है जो अपने 50 साल के सफर को तय करते हुए कई उपलब्धियों को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि दुद्धी से अब आधा दर्जन शोधार्थियों ने उपाधि प्राप्त की है जो महाविद्यालय के लिए गौरव है। उन्होंने बताया कि हिंदी विषय से सेवानिवृत हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामजीत यादव के कुशल निर्देशन अभी हाल ही हिंदी विषय से पहली पीएचडी पूर्ण हुई है जबकि समाजशास्त्र विषय से मेरे निर्देशन में 5 शोधार्थियों ने शोध कार्य पूर्ण कर लिया है। अब दुद्धी डिग्री कॉलेज से आधा दर्जन शोध विद्यार्थियों ने शोध कार्य पूर्ण कर लिया है जो महाविद्यालय के लिए गौरव है।
बता दें कि राजकीय महाविद्यालय दुद्धी की स्थापना 1972-73 में हुई थी। इस समय बीए, बीएसी, बी कॉम तथा एम ए और एमएससी की कक्षाएं संचालित हो रही हैं।