दंपति हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजनों में भय व आक्रोश, जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

Spread the love

  सामाजिक संगठनों ने सीबीआई जांच मांग की

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के ब्रह्म नगर में बीते दिनों हुए दंपत्ति के हत्या को लेकर परिजनों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष शनिवार को धरना प्रदर्शन कर सीबीआई जांच के मांग के साथ पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ध्यातब्य हो कि मुख्यालय स्थित ब्रह्म नगर में धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी मंजू का घर में घुसकर बेरहमी से किए गए हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजनों व स्थानीय रहवासियों में भय व आक्रोश व्याप्त है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृत दंपत्ति के परिजनों को मुआवजा देने तथा हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गयी। बताते चलें कि बीते शनिवार को धर्मशाला चौक के पास कोतवाली से 500 मीटर दूर ब्रह्म नगर निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी मंजू की निर्मम हत्या किये जाने से समूचे शहर में दहशत का माहौल हो गया है।

 घटना के 8 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इसका खुलासा नहीं किए जाने से नगर व्यवसाईयों में भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग भयभीत है। पुलिस द्वारा अभी तक हत्या का पर्दाफाश नहीं कर पाना उनकी कार्यप्रणालियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। धरना प्रदर्शन में डॉक्टर लोकपति सिंह, पूर्व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरविंद सिंह व देशराज पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि दंपति की निर्मम हत्या का मामला 8 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा ना हो पाना लोगों के समझ से परे हो रहा हैै। जिससे कि जनपद सोनभद्र में विभिन्न सामाजिक संगठन संघर्ष के लिए सड़क पर उतरने को विवश हो गया है। 

विवेक सिंह पटेल, पवन पटेल व मुकेश तरंग ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी सीबीआई जांच की मांग को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलनरत हैं फिर भी अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। जिसे लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त है। चेताया कि 48 घंटे के अंदर प्रशासन असफल होती है तो यह मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंप दे। राम भरोसे सिंह, प्रसन्न पटेल, सुमन पटेल, शीतल पटेल व संतोष पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस मामला का खुलासा होना चाहिए और जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी मिलनी चाहिए। आगर जिला प्रशासन असफल है तो सीबीआई जांच करके पीड़ित परिवार को न्याय दे। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों में भारतीय किसान यूनियन, व्यापार मंडल, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, भारत मुक्ति मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय कुर्मी महासभा आदि रहा।

 धरना प्रदर्शन करने वालों में सियाराम सिंह, सुनील पटेल, रमेश पटेल, सत्यम पांडेय सपा, केडी पटेल, बाबूलाल, अनूप विकास, सुजीत, विजय, राजवान, अशोक, पप्पू, पिंटू, रामराज, दीपू, अखिल, सूरज, प्रदीप, पंकज, प्रतीक, रितिक, संतोष, सर्वेश,शुभम, दिलीप, वीरू, दीपक, आशु आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.